देवास। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष श्रीकांत चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादी की बहन कहकर किया गया। घृणित और राष्ट्रीय विरोधी बयान न केवल अपराध है बल्कि भारतीय सेवा की गरिमा देश की एकता और सामाजिक पर खुला हमला है। यह बयान विजय शाह की संकीर्ण मानसिकता, गैर जिम्मेदार रवैया का एक नमूना है जो उन्हें एक जनप्रतिनिधि विशेष कर मंत्री के पद के लिए पूरी तरह आयोग के सिद्ध करता है। कर्नल सोफिया ने अपनी वीरता और देशभक्ति से देश का मान बढ़ाया है। ऐसे व्यक्तित्व पर हमला उनके व्यक्तित्व गरिमा पर प्रहार और भारतीय सेवा एवं जन भावनाओं का भी अपमान है। इससे यह स्पष्ट होता है कि भाजपा भारतीय महिला सेना के सम्मान और प्रदेश की जनता की भावना के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील गैर जिम्मेदार है, मुख्यमंत्री मोहन यादव कि यह प्रायोजित चुप्पी उनके नेतृत्व पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यह मांग करता है मंत्री विजय शाह को बर्खास्त किया जाए एवं उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बयान के प्रति अपनी स्पष्ट स्थिति स्पष्ट करें और इस अपराध के लिए व्यक्ति की जिम्मेदारी भी ले। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष यूथ कांग्रेस जितेंद्र सिंह गौड, नीरज नागर, कुलदीप परिहार, आशीष धाकड़, रिंकू ठाकुर, पृथ्वीराज चौहान, अभिषेक चौहान, अजय मालवीय, अजय राठौर, मनजीत सिंह, असलम शेख, अभिषेक चौहान, अयान पठान, योगेश सोलंकी, कान्हा अहिरवाल, शुभम मालवीय आदि उपस्थित थे।

