Breaking
1 Jan 2026, Thu

ऐनी टाइम बेकरी पर एक्सपायरी दूध बेचने का आरोप: खाद्य विभाग ने लिया सैंपल, एक्सपायर्ड दूध की बोतल जब्त


देवास। एबी रोड पर स्थित ऐनी टाइम बेकरी पर एक्सपायर्ड दूध बेचने का मामला सामने आया। हरिओम माली नाम के ग्राहक ने बेकरी से अनिक का फ्लेवर्ड दूध खरीदा। बोतल पर लिखी एक्सपायरी डेट देखने के बाद उन्होंने दुकानदार से आपत्ति जताई। ग्राहक का आरोप है कि जब उन्होंने एक्सपायरी डेट की बात कही तो दुकानदार ने इसे मानने से इनकार कर दिया और उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया। इसके बाद हरिओम ने अगले दिन खाद्य विभाग में इसकी शिकायत कर दी। शिकायत पर शुक्रवार को खाद्य विभाग और तहसीलदार की टीम ने बेकरी पर जांच की। तहसीलदार सपना शर्मा ने बताया कि दुकान में कोई भी एक्सपायर्ड प्रोडक्ट नहीं मिला। हालांकि शिकायतकर्ता के पास जो दूध की बोतल थी, उसे जब्त कर लिया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने पंचनामा बनाया है। अब जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।