देवास। मप्र केश शिल्पी मंडल के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री नंदकिशोर वर्मा का हाल ही में निधन हो गया, जिससे पूरे देवास जिले में शोक की लहर फैल गई है। वे भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी थे और समाज के उत्थान के लिए उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था। उनके निधन पर सेन समाज द्वारा बस स्टैंड स्थित मालवी सेन समाज धर्मशाला में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति और सदस्य उपस्थित थे। सभी ने स्व. वर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर और श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। समाजजनों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मालवी सेन समाज धर्मशाला ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक वर्मा और सचिव कचरूलाल वर्मा ने नंदकिशोर वर्मा के जीवन और उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्मा जी ने समाज को एक नई दिशा दी और हमेशा उसके हितों के लिए काम किया। उनके निधन से समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है। इस श्रद्धांजलि सभा में स्वामी योगेन्द्र भारती, अशोक चौहान, महेश बोडाने, रमेशचंद्र सेन सिया, रामेश्वर नागेश, राकेश वर्मा, हरीश श्रीवास, अरूण परमार, चेतन राठौड, जीतु चौहान, मनोज वर्मा, नीलेश श्रीवास, अनिल परमार, अनिल वर्मा, हेमंत वर्मा, सतीष वर्मा, कैलाश वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। सभी ने वर्मा जी के प्रति अपने विचार व्यक्त किए।
कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त नंदकिशोर वर्मा के निधन पर देवास में शोक की लहर, सेन समाज ने दी श्रद्धांजलि

