Breaking
1 Jan 2026, Thu

खाटू श्याम मंदिर में धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव- खूब सजा श्याम दरबार, भजनों पर झूमे हजारों श्याम भक्त

देवास। अमृत नगर स्थित खाटू श्याम मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव उमंग, उल्लास व उत्सव के साथ मनाया गया। खाटू श्याम जी का अलौकिक श्रृंगार चंदन, केसर, मोगरा, चमेली के फूलो से किया गया। 56 भोग खाटू बाबा को लगाया गया और पवित्र ज्योत में आहुति देकर श्याम प्रेमियों ने अपने आराध्य का आशीर्वाद लिया। रात 11.30 बजे से जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। नंद बाबा और यशोदा जी कन्हैया को लेकर जैसे ही मंदिर में पहुंचे, पुरा मंदिर प्रांगण श्याम मय हो गया। गायक हिमांशु विजयवर्गीय ने एक से बढ़कर एक श्याम भजनों की प्रस्तुति दी—सुन सांवरे तेरे भरोसे मेरा परिवार रे… तीन बाबा के धारी… हारा हू बाबा… सुनो श्याम सुंदर क्षमा मांगता हूं—जिन पर श्याम भक्त खूब थिरके। अंत में श्याम प्रभु व सालासर बालाजी की महाआरती की गई और प्रसाद का वितरण हुआ। महोत्सव में मंदिर संस्थापक श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, अशोक शर्मा, रत्नेश बंसल, विक्रम शर्मा, जुगनू गोस्वामी, अर्जुन चौधरी, मनोज हेतवाल, माया शर्मा, भजन गायक यशवंत चावड़ा सहित हजारो श्याम प्रेमी प्रेरित रहे। अंत में आभार राधा अग्रवाल और आशा शर्मा ने माना।