Breaking
31 Dec 2025, Wed

गौशाला मार्ग अधूरा छोडने एवं दो पुलिया की जगह एक पुलिया बनाने की शिकायत जनसुनवाई में कलेक्टर से की

देवास। चुना भट्टी मार्ग गौशाला मार्ग का डामरीकरण कार्य 1 किमी का बनना था, जिसे सिर्फ 900 मीटर ही बनाया गया। वहीं मार्ग में पडने वाली दो पुलिया की जगह एक पुलिया का निर्माण किया गया। जिसकी शिकायत ग्राम सन्नौड खातेगांव निवासी ग्रामीण कृषकों ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देकर कलेक्टर से की। ग्राम सन्नौड, खातेगांव के कृषक अशोक यादव, कैलाश, रामसुख विश्नोई, सोनू साहू ने बताया कि चुना भट्टी मार्ग से गौशाला मार्ग एक किमी दूरी का डामरीकरण स्वीकृत हुआ था। उक्त रोड का डामरीकरण भी किया गया। किंतु मार्ग को 900 मीटर ही बनाया गया, जबकि 1000 मीटर बनाना था। इस एक किमी मार्ग में दो नाले भी है। जहां दो पुलिया बनना थी। किंतु एक पुलिया का ही निर्माण कार्य किया गया। उक्त मार्ग को भी पूर्ण नही बनाते हुए अधूरा छोड दिया गया। ग्रामीणजनों ने जनसुनवाई में कलेक्टर को आवेदन देकर मांग की है कि उक्त रोड को नगर पंचायत की सीमा से छोडकर पूरा एक किमी पूरा बनाया जाए। वहीं दूसरी पुलिया का भी निर्माण कार्य किया जाकर पुलिया बनाई जाए। उक्त मार्ग की लम्बाई एक किमी नगर पंचायत की सीमा को छोडकर की जाए।