Breaking
31 Dec 2025, Wed

जिला अभिभाषक संघ द्वारा वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर गायन का आयोजन हुआ

देवास। राष्ट्रीय चेतना, देशभक्ति और सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला अभिभाषक संघ देवास द्वारा सभाकक्ष में 07 नवम्बर को राष्ट्रगीत वंदे मातरम गायन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन संघ के सभा कक्ष में दोपहर 2:45 बजे से प्रारंभ हुआ। संघ सचिव अतुल कुमार पंड्या ने बताया कि यह अवसर केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्रीय इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा को पुनः स्मरण कराने का एक प्रेरणादायक क्षण है। वंदे मातरम् न सिर्फ एक गीत है, बल्कि आज़ादी के आंदोलन की धड़कन और मातृभूमि के प्रति समर्पण का अमर प्रतीक है। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ अभिभाषक श्री राजेंद्र बापट ने भी वंदे मातरम के बारे में विस्तृत जानकारी अधिवक्ताओं को दी। कार्यक्रम में जिला अभिभाषक संघ के सभी पदाधिकारी व अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हुए वंदे मातरम का सामूहिक गायन किया। जिला अभिभाषक संघ द्वारा आयोजित यह सामूहिक गायन कार्यक्रम में संघ उपाध्यक्ष सुश्री गीता शर्मा, उपाध्यक्ष पंकज पंड्या, कोषाध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह तोमर, पुस्तकालय सचिव श्वेतांक शुक्ला, राजेंद्र बापना,सुरेश चौधरी, हेमंत शर्मा, राम प्रसाद सूर्यवंशी मिथिलेश सोनी, प्रशांत शर्मा, सुरेंद्र टुटेजा, सरिता उपाध्याय, मुकेश चौधरी, इंद्रसिंह रलोती, राजेश वर्मा, देवेंद्र सिंह व्यास, श्रेया डोगरा, शालू ठाकुर सहित बड़ी संख्या में अभिभाषकगण उपस्थित हुए।