देवास। जिला न्यायालय परिसर में सोमवार को संविधान दिवस अत्यंत उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान न्यायिक अधिकारी, अभिभाषकगण एवं न्यायालय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भारत के संविधान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने संविधान की महत्ता और इसके मूल्यों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चौधरी, इंदर सिंह रलोती, देव कनासिया, हीरो सोलंकी, इम्तियाज शेख, पंकज वाघ, मनोज सोलंकी, दरियाव सिंह मालवीय, जयश्री सोलंकी, गिरजा अटाडिया, गुलजार खान, रुचिका मालवीय, माहेनूर कुरैशी सहित समस्त वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिवक्ता साथी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि संविधान न केवल हमारे अधिकारों की रक्षा करता है, बल्कि कर्तव्यों का मार्गदर्शन भी प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश चौधरी ने किया।

