Breaking
1 Jan 2026, Thu

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा भृत्य पद के लिए ऑफलाइन आवेदन 06 जून आमंत्रित


देवास। जिला विधिक सहायता अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवास अंतर्गत कार्यालय लीगल एड डिफेंस काउंसेल हेतु नालसा की लीगल एड डिफेंस काउंसेल मॉडिफाईड स्कीम 2022 अनुसार कार्यालय सहायक, रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा भृत्य पद के लिए संविदा आधार पर 01 वर्ष के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे है। आवेदन पत्र, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवास के नाम से संबोधित करते हुए, कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास में स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से दिनांक 06 जून 2025 को शाम 05 बजे तक आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।