देवास। “जीत देखु… तीत… श्याम ही श्याम…” के भक्तिमय नारों से अमृत नगर स्थित खाटू श्याम धाम मंदिर गूंज उठा। एकादशी के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। भोर होते ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गईं। हर भक्त के चेहरे पर अपने आराध्य के दर्शन की लालसा साफ झलक रही थी। कोई बाबा को गुलाब का फूल अर्पित कर रहा था तो कोई उन्हें विविध व्यंजनों का भोग लगाकर अपनी श्रद्धा प्रकट कर रहा था। मंदिर का पूरा वातावरण श्याम मय हो गया था।पंडित श्याम शर्मा ने मोरछड़ी से बाबा श्याम का आशीर्वाद सभी भक्तों को प्रदान किया। बाबा का अलौकिक श्रृंगार गुलाब, मोगरा, चमेली व चंदन से किया गया, वहीं 56 भोग अर्पित कर पवित्र ज्योत प्रज्वलित की गई। इसके बाद महा आरती का आयोजन हुआ, जिसमें उपस्थित भक्तों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। इस अवसर पर श्याम शर्मा, प्रेम अग्रवाल, ओम प्रकाश बंसल, जुगनू गोस्वामी, अर्जुन चौधरी, मनोज हेतवाल, राहा पडियार, हरिओम उपाध्याय, राहुल कसेरा, सुनील गोयल, आरती तिवारी, राजेश कचोलिया, अमित पंडित, गजेंद्र सोनी, राधा ठाकुर, सिमलेश तोमर सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे। आयोजकों ने भक्तों की सुविधा हेतु विशेष व्यवस्था की थी। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन और भक्तिभाव की अनूठी झलक देखने को मिली। बाबा श्याम का यह दिव्य दरबार श्रद्धालुओं के लिए आत्मिक ऊर्जा और श्रद्धा का केंद्र बन गया।
