देवास। टिमरनी-हरदा में विगत दिवस विशाल अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । शिव मंदिर परिसर में रामलीला के सात दिवसीय मंचन के उपरांत आठवें दिन लोकप्रिय हास्य व्यंग्यकार एवं मौलिक राष्ट्रवादी कवि मुकेश शांडिल्य के संयोजन में समस्त नगरवासियों द्वारा रखे गए कवि सम्मेलन का संचालन विदिशा के हास्य व्यंग्य कवि संतोष सागर ने किया । चिरमिरी छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कवि नरेंद्र मिश्र धडक़न, वीररस के कवि सुरेश सौरभ पन्ना, बाबू घायल गीतेश्वर आष्टा, हास्य के युवा कवि विजय विचित्र सतवास, हास्य कवि डालचंद मनमोजी ब्यावरा, कवयित्री रानू जूही जबलपुर आदि कवि आमंत्रित थे । कवि सम्मेलन से पूर्व यू लाइक पैलेस पर सेन समाजजनों द्वारा देवास के प्रसिद्ध ओजस्वी कवि एवं पत्रकार जगदीश सेन का रामलला की प्रतिमा के समक्ष सम्मानित किया गया । कवि श्री सेन को साफा बांध, शाल ओढ़ाकर, मिठाई खिलाते हुए सम्मानित किए जाने के अवसर पर टिमरनी सेन समाज के सर्वश्री रामदास जी रामा देवड़ा, राहुल सेन, संतोष सेन, जगदीश सेन, रमन सेन, राजू सेन, सुमित सेन, शुभम सेन राजू सेन, गोलू सेन आदि उपस्थित थे ।

