Breaking
31 Dec 2025, Wed

दुकान विक्रय लेन-देन में की गई धोखाधड़ी, फरियादी नें एसपी से मदद की लगाई गुहार

देवास। शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर फरियादी अनिल जायसवाल निवासी विजयगंज मंडी नें एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। फरियादी नें बताया की मेरी स्वयं की दो दुकानें, जो उज्जैन-विजयगंज मंडी रोड पर स्थित हैं, करण सिंह पिता भेरूलाल, ग्राम होशियारी को बेची थीं। दोनों दुकानों का कुल विक्रय मूल्य ₹52,00,000/- (बावन लाख रुपए) तय हुआ था – प्रति दुकान ₹26,00,000/- के हिसाब से। करण सिंह द्वारा मुझे उक्त राशि का भुगतान भिन्न भिन्न तिथियों में इस प्रकार से किया गया, किंतु बाद में मैंने पाया कि उसने लिखित राशि में छेड़ छाड़ कर राशियां बड़ा ली और लेखीय लेन-देन में बेवजह राशि बढ़ाकर धोखाधड़ी की है, जिसमें उसने अंकों के साथ छेड़छाड़ की तथा शून्य और संख्याएँ जोड़कर फर्जीवाड़ा किया। फरियादी नें निवेदन किया है कि करण सिंह के विरुद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाए, मुझे मेरी बेची गई दुकानें या उनका पूर्ण भुगतान राशि दिलवाई जाए तथा मुझे न्याय प्रदान किया जाए।