Breaking
1 Jan 2026, Thu

देवास की उभरती प्रतिभा का दिल्ली में सम्मान

देवास। राजधानी दिल्ली स्थित वायएमसीए ऑडिटोरियम में आयोजित “शिक्षा रत्न शिरोमणि सम्मान समारोह” में देवास के शिक्षकों ने अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवाओं से जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर फिल्म अभिनेता चेतन पंडित, लोकप्रिय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी और फिल्म डायरेक्टर श्री दौलत वैद्य मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में देवास के विनीत कुशवाह (डायरेक्टर, सरस्वती मन मंदिर, बिन्जाना) और अजय सिंह तोमर (डायरेक्टर, तोमर किड्स गुरुकुलम) को शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए “शिक्षा रत्न शिरोमणि सम्मान” से सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों ने दोनों शिक्षकों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिक्षाविद देश के भावी नागरिकों को संस्कार और गुणवत्ता-पूर्ण शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे।