देवास। देवास शहर में शुक्रवार दोपहर मौसम ने अचानक करवट ली, जिसके बाद हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया। दोपहर 2 बजे शुरू हुई यह बारिश करीब दो घंटे तक लगातार जारी रही, जिससे शहर की सडक़ें दरिया बन गईं और निचली बस्तियों में पानी भर गया। तेज बारिश के कारण मुख्य सडक़ों पर भी घुटनों तक पानी भर गया, जिससे पैदल चलने वालों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कई इलाकों में यातायात ठप हो गया। शहर का एक महत्वपूर्ण मार्ग, सिविल लाईन मेंढकी अण्डर ब्रिज, पूरी तरह से आधा हिस्सा पानी में डूब गया। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन को कुछ समय के लिए ब्रिज बंद करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर साल बारिश में इस ब्रिज पर जलभराव की समस्या होती है, क्योंकि यहां पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। एक मोबाइल नंबर जो ब्रिज पर जलभराव की स्थिति में मदद के लिए लिखा गया था, वह भी गलत निकला। उस नंबर पर कॉल करने पर किसी और व्यक्ति ने फोन उठाया, जिसने बताया कि यह नंबर गलती से लिखा गया है।
वर्षा मापी केंद्र के अनुसार, इस मानसून सीजन में देवास में अब तक 697 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जबकि पूरे जिले में यह आंकड़ा 778.61 मिमी तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी रुक-रुककर बारिश जारी रहने का अनुमान जताया है

