देवास। समारोह के पहले दिन विख्यात संगीत कलाकार मंजरी आलेगांवकर, राजेन्द्र विश्वरूप, सुखदेव चतुर्वेदी द्वारा दी गई प्रस्तुति मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग के लिए उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी भोपाल द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर पालिक निगम देवास के सहयोग से पण्डित कुमार गंधर्व की स्मृति में मल्हार स्मृति मंदिर देवास में आयोजित दो दिवसीय पण्डित कुमार गंधर्व समारोह का शनिवार को हुआ। समारोह के पहले दिन विख्यात संगीत कलाकार मंजरी आलेगांवकर पुणे द्वारा गायन, राजेन्द्र विश्वरूप ग्वालियर द्वारा सुरबहार, सुखदेव चतुर्वेदी मुम्बई द्वारा ध्रुपद गायन की प्रस्तुति दी गई। समारोह के शुभारंभ अवसर पर महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, श्री दुर्गेश अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव सक्सेना, अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी से सुश्री पूजा शुक्ला, डॉ पुनीत शुक्ला, संस्कृति विभाग अधिकारी, पण्डित कुमार गन्धर्व की पुत्री कलापनी कोमकली एवं श्रोतागण उपस्थित थे।

