Breaking
1 Jan 2026, Thu

देसी डिप्लोमा” प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन, प्रतिभागियों को वितरित किए प्रमाण पत्र

देवास। कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, देवास में “देसी डिप्लोमा” प्रशिक्षण कार्यक्रम (टी.पी. नंबर 2436) के सफल समापन अवसर पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 48 सप्ताह तक चला, जिसमें कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में श्री गोपेश पाठक, उप संचालक कृषि देवास, डॉ. के. एस. भार्गव, वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र देवास, एवं श्री लोकेश गंगराड़े, सहायक संचालक कृषि देवास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इसके साथ ही विभाग से राहुल जयसवाल (एन. टीम. आई.) एवं रोहित यादव (बी.टीम.एम. देवास) भी उपस्थित थे। अतिथियों ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए और कृषि के क्षेत्र में व्यावहारिक ज्ञान, देसी तकनीकों के संरक्षण एवं आधुनिक पद्धतियों के समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से कृषि आदान विक्रेता नवीनतम कृषि तकनीकों को समझकर किसानों को सही कृषि संबंधी सुझाव और गुणवत्तापूर्ण बीज, उर्वरक, कीटनाशक तथा वैज्ञानिक सलाह उपलब्ध करा सकेंगे। अधिकारियों ने प्रतिभागियों से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को अपने क्षेत्र के किसानों तक पहुँचाएँ, जिससे कृषि उत्पादकता एवं आय में वृद्धि संभव हो सके। कार्यक्रम का संचालन अंतिम वासुरे, फेसिलिटेटर (टी.पी. नंबर 2436, देवास) द्वारा किया गया तथा अंत में सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।