देवास। जांगड़ा रविदास संगठन मानकुण्ड ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए धर्मशाला निर्माण हेतु मांग पत्र सौपा। मानकुण्ड जांगड़ा महासभा के जिला महामंत्री सजयसिह रेकवाल (संजू बाबा पूर्व पार्षद) ने बताया कि जलाभिषेक के कार्यक्रम घटिया, पोनासा पंचायत के उद्घाटन समारोह में मनोज चौधरी विधायक हाटपिपल्या के नेतृत्व में रविदास धर्मशाला मानकुण्ड में प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा का समिति के सदस्य जुगल नाटले, विजेन्द्र रेकवाल, दयाराम नाटले, गणेश रेकवाल (पेंटर) सीताराम बामनिया आदि लोगों ने स्वागत किया। इस अवसर पर संजयसिंह रेकवाल के नेतृत्व में धर्मशाला निर्माण के लिए मांग पत्र सौपा गया, जिसे सहर्ष स्वीकार कर प्रभारी मंत्री ने अधिक से अधिक राशि आवंटन करने का अश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं / पुरूषों ने श्री देवडा जी को मानकुण्ड में पुनः आने का आमंत्रण दिया।

