Breaking
31 Dec 2025, Wed

नगर निगम में कार्यरत कर्मचारी छत पर चला रहे अवैध गतिविधियों, असामाजिक तत्वों का लगा रहता है डेरा


– पीडित पति-पत्नी ने आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में कलेक्टर से की शिकायत
देवास।
  नगर निगम के दो कर्मचारी द्वारा पिछले पांच वर्षों से मेरे पैतृक मकान की छत पर जुआं, सट्टा खेलने व कच्ची शराब बेचने संबंधि शिकायत सदाशिव नगर कोठी रोड निवासी ज्योति पति शरण शंकर सांगते ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देकर कलेक्टर से की। श्रीमती सांगते ने आवेदन में उल्लेख किया कि मेरा भाई अरूण नगर निगम देवास में सफाई कर्मचारी स्थाई पद पर नियुक्त है। जिसका चेतन 20 हजार रूपए से भी अधिक है। मेरी भाभी सीमा पति अरूण यह भी नगर निगम देवास में स्थाई सफाई कर्मचारी है, जिसका वेतन भी लगभग 20 रूपए के आसपास है। मेरे भाई अरूण पिता जगदीश व उसका पुत्र अंकित पिता अरूण पिछले 5 वर्षो से मेरे मकान की छत पर असामाजिक तत्वों को लाकर देर रात तक जुआ, सट्टा खेलते है व शराब बेचते है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा सिविल लाईन पुलिस थाना देवास में की गई, लेकिन पुलिस ने कार्यवाही नही की। आरोपित अरूण पिता जगदीश, सीमा पति अरूण व अंकित पिता अरूण तीनों हम पति पत्नी के साथ मारपीट करते है। यह कि, मेरा व अरूण का मकान मेरे पिता द्वारा बनाया गया जो कि अलग-अलग है, लेकिन तीनों मेरे मकान पर अवैध कब्जा करने के लिये आये दिन मेरे व मेरे पति के साथ मारपीट करते रहते है। यह कि मकान के बाहर गेट पर ताला लगा देते है, जिसे हम पति-पत्नी बाहर जाकर मजदूरी नहीं कर सके। उक्त मामले में शिकायत सिविल लाईन पुलिस थाने में कई बार की गई। पुलिस द्वारा हमें थाने पर कई घंटो तक बैठाया गया, फिर भी कोई कार्यवाही इन आरोपितों पर नही हुई। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस की गाडी घुमती है। पुलिसकर्मियों के सामने भी ये सब गतिविधि होती है, लेकिन पुलिस कार्यवाही नही करती। घर की छत पर दिनभर आसामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। पीडित पति-पत्नी ने कलेक्टर से मांग की है कि उक्त मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही की जाकर हमे न्याय प्रदान करे