Breaking
31 Dec 2025, Wed

नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का हुआ शुभारंभ

देवास। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत चारिया में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती माता के पूजन के साथ हुई, जिसे जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक प्रफुल्ल पाठक ने संपन्न कराया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत चारिया की सरपंच श्रीमती संगीता चौहान रही, वहीं विशेष अतिथि के रूप में श्रीमती रचना बागवान उपस्थित रहीं। अतिथियों का स्वागत नवांकुर सखियों ने तिलक व पुष्पहार अर्पण कर किया। महिला सशक्तिकरण एवं जनजागरूकता विषय पर श्रीमती रचना बागवान ने महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रफुल्ल पाठक ने बताया कि हरियाली अमावस्या से आगामी पांच दिनों तक प्रदेश भर में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा आयोजित की जाएगी। इस यात्रा के तहत सभी महिलाओं को बीजरोपित थैलियों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पौधों की बच्चों की तरह एक वर्ष तक देखभाल करनी होगी तथा अगले वर्ष इन्हें अपने आंगन में रोपित करना है। कार्यक्रम में बेलपत्र, सीताफल, जामफल आदि के बीजों से युक्त थैलियां वितरित की गईं। इस अवसर पर एक भव्य कलश यात्रा भी निकाली गई, जिसके पश्चात महिला सखियों को पौधरोपित थैलियां दी गईं। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्रीमती बसकन्या गुनाया, परामर्शदाता अशोक भाटी, गोकुल राठौर एवं एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी राहुल मालवीय और बलराम सिंधल विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल मालवीय ने किया तथा आभार प्रदर्शन सागर सिंह चौहान द्वारा व्यक्त किया गया।