देवास। राष्ट्र सफाई कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने देवास नगर निगम में पदस्थ हुए नए कमिश्नर का स्वागत किया। इस अवसर पर संगठन ने कर्मचारियों के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। कमिश्नर साहब ने भरोसा दिलाया कि सभी कर्मचारी ईमानदारी से कार्य करें, संगठन और कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष शंकर सांगते, शहर अध्यक्ष विशाल धौलपुर, मार्गदर्शक ओमप्रकाश पथरोड, अनिल टाक, राजेश सांगते, दरोगा साथी सहित विशेष रूप से रितेश सांगते, पूर्व जिला अध्यक्ष अमर सांगते, संदीप (रिंकू) सांगते, महेश वीरगाड़े, कृष्ण भेरवा, नितिन खत्री, विशाल सांगते, विकास शिहोते, धीरज खत्री, रामू गौसर, विकास बंजारे, जय बंजारे, अनु सांगते, मदन पवार, शंकर पवार, कमलेश रंगवे, राहुल बाली, अंकित सांगते, शिव खत्री, राज सांगते, आशीष बाली, प्रवीण खरे, जितेन्द्र बंजारे, विजय आदिवाल, उमेश सिहोते, भारत सिहोरे, हेमंत बजरेतिया, अमीन शेख, अबरार पठान, आशीष डुमाने, विशाल शर्मा, आदर्श जी, लखन जी आदि अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
नवीन निगमायुक्त से कर्मचारियों के हितों पर हुई चर्चा, राष्ट्र सफाई कर्मचारी महासंघ ने नवीन आयुक्त का किया स्वागत

