देवास। शहर के औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार रात करीब 3 बजे पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम को लूटने की कोशिश की गई। सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध बदमाश गैस कटर से मशीन तोडऩे की कोशिश करते हुए दिखाई दिए।कैश बॉक्स नहीं निकाल पाए- बदमाशों ने काफी मशक्कत के बाद भी एटीएम का कैश बॉक्स नहीं निकाल पाए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलने पर सीएसपी सुमित अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू किया। पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर तलाश शुरू कर दी है।बैंक अधिकारी सवालों से बचे- घटना के बाद मीडिया के सवालों पर बैंक अधिकारियों ने सीधे जवाब देने से इंकार किया और केवल सिक्योरिटी इंचार्ज से जानकारी लेने का हवाला दिया।लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता- इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने एटीएम और आसपास के अन्य बैंकिंग प्रतिष्ठानों में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। मामले में पुलिस ने कहा कि जांच जारी है।

