Breaking
31 Dec 2025, Wed

पुलिस प्रशासन ने सुपरविजन इंटरनेशनल स्कूल संवरसी को किया सम्मानित

देवास। जिले को नशा मुक्त और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के उद्देश्य से आयोजित रन फॉर अवेयनेस, रन फॉर लाईफ अभियान में सुपरविजन इंटरनेशनल स्कूल, संवरसी की उल्लेखनीय भागीदारी को देखते हुए, देवास पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूल को सम्मानित किया गया। इस अभियान का आयोजन मप्र पुलिस, देवास पुलिस कमिश्नरेट तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में हिन्द फौज द्वारा किया गया। 29 जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम में नशा मुक्ति जागरूकता हेतु तीन आयु वर्गों में 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। सुपरविजन इंटरनेशनल स्कूल, संवरसी से कुल 35 विद्यार्थियों ने इस दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया और समाज को सकारात्मक संदेश दिया। स्कूल के संचालक श्री शुभम आर्य के नेतृत्व में बच्चों ने नशा विरोधी इस मुहिम में सक्रिय भूमिका निभाई। समाज में इस प्रयास की सराहना करते हुए देवास पुलिस कमिश्नर ने श्री शुभम आर्य को सम्मानित किया और आशा व्यक्त की कि वे आगे भी इसी तरह समाज हित में योगदान देते रहेंगे। इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ, अभिभावकों और संवरसी ग्रामवासियों ने शुभम आर्य व उनकी पूरी टीम को ढेरों शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ दी हैं।