Breaking
1 Jan 2026, Thu

पेट्रोल पंप पर किसानों से वसूला अधिक मूल्य, कलेक्टर से की गई शिकायत

देवास। जिले की हाटपीपल्या तहसील क्षेत्र के ग्राम रोजड़ी के किसान कृष्णपाल सिंह पिता बीरबल सिंह राजपूत ने जिला कलेक्टर देवास को आवेदन प्रस्तुत कर श्री महागौरी फ्यूल एंड कृषि सेवा केंद्र, नेवरी पेट्रोल पंप के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं। किसान ने शिकायत में बताया कि 14 सितम्बर 2025 को सुबह 7:14 बजे उन्होंने 300 रुपए का डीजल खरीदा था, जिसकी मात्रा 2.81 लीटर निकली। उस समय पंप पर 106.79 रुपए प्रति लीटर की दर से डीजल दिया गया, जबकि उस दिन का निर्धारित मूल्य 92.17 रुपए प्रति लीटर था। किसान का कहना है कि जब उन्होंने अधिक मूल्य वसूलने की बात उठाई, तो पंप कर्मचारी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वहीं पंप प्रबंधक से शिकायत करने पर उन्हें “पैसे लेकर मामला खत्म करने” की बात कही गई। शिकायतकर्ता के अनुसार, पेट्रोल पंप पर तय मूल्य से अधिक दाम वसूले जा रहे हैं और किसानों सहित आम उपभोक्ताओं के साथ खुला अन्याय किया जा रहा है। साथ ही, विरोध करने वालों को धमकाने जैसी हरकतें भी की जा रही हैं। प्रार्थी ने बताया कि उनके पास लेन-देन का स्क्रीनशॉट व पेट्रोल पंप पर अंकित अधिक मूल्य की फोटो सबूत के रूप में मौजूद है। उन्होंने कलेक्टर से मांग की है कि इस पेट्रोल पंप पर सख्त कार्यवाही की जाए एवं जरूरत पड़ने पर इसे बंद भी किया जाए।