देवास। अखिल भारतीय पोरवाल महासंघ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पोरवाल दिवस मनाया जाएगा। महासंघ स्वास्थ्य मंत्री शिवकुमार संघवी ने बताया कि 27 अगस्त, बुधवार को पोरवाल दिवस के अवसर पर समस्त स्वजातीय बंधु अपने घरो के सामने शाम को रंगोली बनाकर दरवाजे पर वंदनवार लगायेंगे, 11 दीपक प्रज्वलित करेंगे। दोपहर 3 बजे समाजजन माँ चामुण्डा टेकरी शंख द्वार पर एकत्रित होंगे। वहां से रैली के रूप में वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को फल-फ्रूट का वितरण करेंगे। तत्पश्चात पौधारोपण किया जाएगा। महासंघ एवं महासभा के राजेन्द्र संघवी, अशोक पोरवाल, राजेन्द्र पोरवाल, अजय गुप्ता, समाज अध्यक्ष रजनीश पोरवाल, युवा संगठन अध्यक्ष अंकित गुप्ता आदि ने समाजजनों से आग्रह किया है कि पोरवाल दिवस को उत्साह से मनाते हुए उपरोक्त कार्यक्रमों को विधिवत रूप से करते हुए वृद्धाश्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होंवे।
