देवास। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के सानिध्य में कॉलोनी बाग सेंटर में रक्षाबंधन पर्व हर्षोलास के साथ मनाया गया। बीएनपी के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा, जिला जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे, जेलर अनिल दुबेव संस्था से जुड़े भाई बहनों को मंगल तिलक लगाकर ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी, अपुलश्री दीदी, ज्योति दीदी, इंद्रा दीदी ने रक्षा सूत्र बांधकर मुह मीठा कराया। मुख्य अतिथि समाजसेवी नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, नारायण व्यास, उम्मेदसिंह राठौड़ थे। प्रेमलता दीदी ने अपनी अमृतवाणी में कहा कि रक्षा बंधन, रक्षा सूत्र परमात्मा शिव का रक्षा सूत्र है। रक्षाबंधन प्रेम सद्भावना और विश्वास का प्रतीक है। पूरे देश में उत्साह से मनाया जाने वाला यह त्यौहार न केवल भाई बहन में प्रेम सद्भावना का संचार करता है। जिसमें दया प्रेम विश्वास और आपसी सौहार्द की झलक देखने को मिलती है। दीदी ने सभी को व्यसन मुक्त जीवन जीने का संकल्प भी दिलाया। इस अवसर पर एकता बहन, सफला बहन, हेमा वर्मा बहन, बंसीलाल राठौर भाई, विवेक भाई, अफजल भाई आदि संस्था से जुड़े भाई बहन उपस्थित थे।
प्रेम व सद्भावना का प्रतीक है रक्षाबंधन पर्व- ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदीसंस्था से जुड़े भाई बहनों के साथ ही बीएनपी जीएम, जिला जेल अधीक्षक एवं जेलर को बांधा रक्षा सूत्र

