Breaking
31 Dec 2025, Wed

.प्र. सॉफ्टटेनिस टीम की स्वर्णिम सफलता

देवास।मध्यप्रदेश सॉफ्टटेनिस संघ के सचिव विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने बताया कि श्रीनगर ( जम्मू-कश्मीर) में 1 नवंबर से शुरू 6 नवंबर तक खेली गई 22वी सीनियर राष्ट्रीय सॉफ्टटेनिस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश टीम ने पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक एवं महिला वर्ग में रजत पदक हासिल किया वही एकल वर्ग में जय मीणा ने सभी वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किए। पुरष एकल में अभिषेक परिहार कास्य पदक, महिला एकल में आध्या तिवारी ने रजत पदक, पुरुष डबल्स में जय मीणा एवं योगेश चौधरी ने स्वर्ण पदक, पुरुष डबल्स में निपुण सांगते एवं राजवीर नागर ने रजत पदक, महिला डबल्स में अनुष्का दवंडे एवं आद्या तिवारी ने कास्य पदक, मिक्स डबल्स में आद्या तिवारी एवं जय मीणा स्वर्ण पदक मिक्स डबल्स में योगेश चौधरी एवं अंशिका कनोजिया कास्य पदक जीता पुरुष टीम कोच गौरव कदम एवं महिला टीम कोच प्रीति पवार थी। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संस्था की अध्यक्षया गौरी सिंग (IAS) सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, भारतीय जानता पार्टी के अध्यक्ष श्री रायसिंह सेंधव, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेश यादव, सॉफ्ट टेनिस जिला अध्यक्ष श्री महेश चौहान,खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी, श्रीकांत उपाध्या, हेमेन्द्र निगम, प्रवीण सांगते, कमल सिंह,आदि ने खिलाड़ियों को बधाई दी।