देवास।गायत्री परिवार अखिल विश्व गायत्री परिवार का विशिष्ट अभियान विद्यारंभ एवं पुंसवन संस्कार संपन्न हुए बजरंगबली कॉलोनी में 70 बच्चों के विद्यारंभ संस्कार एवं 02 बहनों के पुंसवन संस्कार हुए अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा गायत्री शक्तिपीठ देवास के मार्गदर्शन में बजरंगबली कॉलोनी में गायत्री शक्तिपीठ की टीम ने 70 बच्चों के विद्यारंभ संस्कार एवं 02 बहनों के पुंसवन संस्कार संपन्न किए। गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया कि देवास शहर की बजरंगबली कॉलोनी में गायत्री परिवार की टीम ने पहुंचकर 70 बच्चों के विद्यारंभ संस्कार एवं 02 बहनों के पुंसवन संस्कार बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ संपन्न किए । आयोजन कॉलोनी के शिव मंदिर में संपन्न हुआ जिसमें गायत्री शक्तिपीठ की संगीत प्रभारी मंजू पटेल एवं देव कन्याएं प्रज्ञा निहाले, दुर्गा पटेल, अन्नू पटेल एवं प्रणव निहाले ने संगीतमय गायत्री महायज्ञ संपन्न किया। आयोजन में विशिष्ट कर्मकांड का संचालन वरिष्ठ परिजन देवीशंकर तिवारी एवं चंद्रिका शर्मा ने किया। श्री तिवारी ने कहा कि विद्यारंभ संस्कार आज की महती आवश्यकता है तथा स्कूल एवं गुरुकुल में अंतर समझाया । कालोनीवासी एवं गायत्री परिवार की सोना कुशवाह व सरिता पाटीदार ने बच्चों को विद्यारंभ संस्कार के साथ जुड़े महत्वपूर्ण सूत्रों को जीवन में अपनाने के लिए संकल्पित किया एवं पुंसवन संस्कार से जुड़ी अनेकों बातें बताई । आयोजन में युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने विद्यारंभ संस्कार को गंभीरता से लेते हुए कहा कि आज अगर बच्चे संस्कारी व विनयकारी बनते हैं तो उसका श्रेय समाज को, टीवी, शिक्षकों व अन्य को देते पर सबसे अधिक श्रेय उसकी माता को जाता है । अगर बालक, बालिका चोर व बदमाश बनते है तो उसका दोष समाज, शिक्षक व अन्य को मिलता है किंतु सबसे बड़ी दोषी उसकी माता ही होगी इसलिए आज की माता की जिम्मेदारी बच्चों के प्रति बहुत बड़ी है, इससे वह पीछा नहीं छुड़ा सकती । कार्यक्रम में एक प्रज्ञा मण्डल का गठन किया गया जो गायत्री शक्तिपीठ की गतिविधियों से जुड़कर गायत्री परिवार के रचनात्मक कार्यों में सभागी बनेगा । आयोजन को सफल बनाने में गायत्री परिवार के बी. एल. खंडेलवाल, दिलीप पाटीदार, लता खंडेलवाल, हजारीलाल चौहान, सालिगराम सकलेचा, रमेश नागर सहित अनेक परिजनों का सहयोग रहा । आयोजन में स्थानीय परिजन संदीप कुशवाह, निलेश पाटीदार, दीपिका पाटीदार, विपुल नगर, प्रवीण पटेल, जयप्रकाश नागर, विपिन पाटीदार, अभी पाटीदार व बच्चों सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीवासी उपस्थित थे ।

