Breaking
31 Dec 2025, Wed

बिहार में नीतीश सरकार बनने पर आतिशबाजी कर बांटी मिठाई

देवास। बिहार में पुन: नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने पर स्थानीय जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने आज बुधवार को जदयू के पूर्व प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में आतिशबाजी कर मिठाई बांटी। एबी रोड स्थित मण्डुक पुष्कर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जदयू के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने हाथो में झंडा लेकर नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जमकर आतिशबाजी की व नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान श्री तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता ने विकास और सुशासन पर भरोसा जताया है, जबकि जंगलराज की राजनीति को नकारा है। सभी ने बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया है। बिहार में डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवादी दर्शन को श्री नीतीश कुमार ने चरितार्थ करते हुए जाती तोडो-समाज जोडो के नारे को बुलंद किया है। डॉ. लोहिया का ही सपना था कि नारी सशक्तिकरण हमारा सम्बल है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अफजल शेख, सूर्यदेव सिंह, दलित सेना के प्रदेश महासचिव भागीरथ मालवीय, राजेश पटेल, इकबाल मंसूरी, श्याम सोनी आदि उपस्थित थे।