Breaking
31 Dec 2025, Wed

बीईओं के आश्वासन के बाद धरना प्रदर्शन स्थगित सोनकच्छः

प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष प्रहलादसिंह बिजोनिया ने बताया कि सचिव रमेशचन्द्र शर्मा द्वारा विकासखण्ड़ शिक्षा अधिकारी को अनेको बार मौखिक एवं लिखित में आवेदन देकर तृतीय क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ दिए जाने की मांग की गई है किन्तु बीईओं कार्यालय द्वारा उनकी मांगों का लाभ उन्हें नहीं दिया जा रहा है। क्रमोन्नति वेतनमान का लाभ देने हेतु प्रोग्रेसिव पेंशनर संघ द्वारा आगामी 26 मई 2025 को बीईओ कार्यालय के सामने पेंशनर के समस्त सदस्यों द्वारा धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया था। जिसकी सूचना जिलाधीश महोदय देवास, अनुविभागीय अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी देवास के साथ-साथ संबंधित विभाग में बीईओं कार्यालय को भी दी थी। बीईओं कार्यालय द्वारा तत्काल पेंशनर रमेशचन्द्र शर्मा के द्वारा दिये गए आवेदन पर कार्यवाही करते हुए बीईओं द्वारा संघ को लिखित एवं मौखिक आश्वासन दिया गया। जिसमें उल्लेखित है कि जल्द ही समय-सीमा में पेंशनर्स शर्मा की समस्या का निराकरण कर लाभ दिया जाएगा। संघ पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि आगामी 26 मई को किए जाने वाला धरना प्रदर्शन कुछ दिनों तक स्थगित किया गया है।