देवास। बैंक नोट मुद्रणालय में कार्यरत गेंदालाल मालवीय के सेवानिवृत होने पर बीएनपी के मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा जेजेएम विवेक सिंह, उपमहाप्रबंधक अभिराजसिंह ठाकुर, बीएनपी सेवा समिति के समाजसेवी नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया के आतिथ्य में शाल, श्रीफल मां की चुनरी, पगड़ी व पुष्पमालाओं से आत्मीय अभिनंदन कर भावभीनी विदाई दी गई। श्री मालवीय ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों का जो सहयोग मिला है।जो स्नेह मिला है।उसे में कभी नहीं भूल पाऊंगा। कर्मचारियों अधिकारियों की सत्य निष्ठा सेवा भाव का ही परिणाम है कि आज बीएनपी देवास शिखर पर है। प्रत्येक कर्मचारी। अपना अहम योगदान दे। इस अवसर पर समाजसेवी नारायण व्यास, उम्मेद सिंह राठौड़, गंगाबाई मालवीय, श्रवण चौहान, जितेंद्र मालवीय, ईश्वरसिंह चौहान, मधुसूदन शर्मा, दिनेश सांवलिया, सुशील शिंदे, प्रेम पवार, मातृशक्ति दुर्गा व्यास, मंजू जलोदिया, प्रेमलता चौहान, संगीता जोशी आदि उपस्थित थे।

