Breaking
1 Jan 2026, Thu

भगवान श्री केदारेश्वर की शाही सवारी आज निकलेगी

देवास। आस्था और विश्वास का प्रतीक भगवान श्री केदारेश्वर की शाही सवारी इस वर्ष 18 अगस्त, सोमवार शाम 6 बजे से निकाली जाएगी। यह आयोजन हर साल भाद्रपद मास के दूसरे सोमवार को परंपरागत रूप से किया जाता है। श्री केदारेश्वर समिति के संयोजक शिवा चौधरी (पहलवान) ने बताया कि शाही सवारी केदारेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर मीरा बावड़ी, तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, जनता बैंक, सुपर मार्केट, नया पुरा, जवाहर चौक, पुराना बस स्टैंड, तीन बत्ती चौराहा, लोहा बाजार और अलंकार मार्ग से होते हुए पुनः केदारेश्वर मंदिर पर आकर संपन्न होगी। यह शाही सवारी भगवान श्री केदारेश्वर के दर्शन का दुर्लभ अवसर प्रदान करती है और इसमें शहर भर के श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। समिति ने सभी धर्मप्रेमियों और नागरिकों से सपरिवार उपस्थित होकर भगवान केदारेश्वर के दर्शन करने का आग्रह किया है।