देवास। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा देवास पहुंचे, जहां उन्होंने पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव खंडेलवाल के निवास पर जाकर उनकी पूज्य माताजी श्रीमती कृष्णदेवी खंडेलवाल जी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संवेदना व्यक्त की।इस अवसर पर श्री शर्मा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि परमपिता परमेश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री बहादुर मुकाती, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष श्री राजेश यादव सहित भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समाजजन उपस्थित थे।

