देवास। भारतीय किसान संघ देवास तहसील द्वारा शुक्रवार को विजयगंज मंडी तहसील टप्पे पर किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। किसान संघ ने ज्ञापन में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि में पारदर्शिता लाने, वर्तमान में सोयाबीन की फसल में फैले वायरस का सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को समय पर बीमा राशि उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही किसानों ने बताया कि इस समय खाद, विशेषकर एनपीके की भारी किल्लत है। किसानों की सुविधा के लिए इसे तत्काल सोसाइटी में उपलब्ध कराया जाए। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मूलचंद पाटीदार, तहसील मंत्री राजेंद्र जोशी, जिला प्रचार प्रमुख आनंद मेहता, जिला कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रकाश काका, तहसील उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह डाबी, राजपाल डाबी, गोपाल पटेल, महेश पटेल, सुभाष पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे

