देवास। भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, देवास द्वारा डॉ. लक्ष्मीनारायण मारु का स्वागत किया गया। उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, देवास के जिला प्रवक्ता सुरेश कुमावत ने बताया कि इंडो ग्लोबल लीडर्स सम्मीट 2025 के रेडिसन ब्लू नई दिल्ली में 25 सितंबर को सम्पन्न समारोह में श्री लक्ष्मीनारायण मारु को सोशल वर्क्स एंड हमाणितरियन में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करने पर भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा, देवास के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुमावत, जिला संगठन मंत्री शेखर कुमावत के साथ अन्य स्वजातीय बंधुओं द्वारा डॉ. मारु के निज निवास पर पहुंच कर डॉ. लक्ष्मीनारायण मारु को डाक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त होने पर साफा एवं पुष्पमाला पहनाकर एवं मुंह मिठा कराकर स्वागत-सत्कार किया गया।

