Breaking
31 Dec 2025, Wed

भारतीय जैन संगठन द्वारा शैक्षिक एवं कैरियर परामर्श सेमिनार का हुआ आयोजन

देवास। जैन समाज का अग्रणी और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भारतीय जैन संगठन द्वारा शहर के फेथ फाउंडेशन स्कूल में शैक्षिक एवं कैरियर परामर्श सेमिनार आयोजित किया गया। एजुकेशन एंड कैरियर काउंसिल सेमिनार में मुख्य वक्ता और मार्गदर्शक के रूप में प्रसिद्ध शिक्षाविद्, लेखक, व्यवसायी राकेश जैन ने सेमिनार में उपस्थित बच्चो को स्ट्रीम चुनने के बारे में, करियर पथ के बारे में, प्रवेश परीक्षाओं के बारे में, संस्थानों के चयन के बारे में, विदेश में अवसरों के बारे में मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर भारतीय जैन संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन, जिला अध्यक्ष संगीता चौधरी, जिला सचिव अरविंद पानोत, देवास शहर अध्यक्ष सुलभ औरा और देवास शहर सचिन रीना जैन उपस्थित थे।