Breaking
31 Dec 2025, Wed

मध्यप्रदेश शासन के तत्वावधान में सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित

मध्यप्रदेश शासन के तत्वावधान में सम्राट् विक्रमादित्य विश्वविद्यालय, उज्जैन एवं कालिदास संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कालिदास समारोह जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के द्वारा (वर्चुवल) 01/11/2025(देवप्रबोधनी एकादशी ) को किया गया था इसके अंतर्गत विश्वविद्यालय की कालिदास समिति द्वारा सारस्वत आयोजनों की श्रृंखला में अंतरविश्वविद्यालयीन संस्कृत वादविवाद स्पर्धा पं सूर्यनारायण व्यास संकुल सभागार में सम्पन्न हुईं। संस्कृत वाद – विवाद प्रतियोगिता की अध्यक्षता प्रो. जनार्दन प्रसाद पाण्डेय, इलाहाबाद ने की। और कालिदास समिति के सचिव प्रो शैलेंद्रकुमार शर्मा ने विचार व्यक्त किए। इस प्रतियोगिता का विषय आतंकनाशनंभूयातप्रजानमिती शंसती। सर्वातीशायिनीलोकेकालिदासस्य भारती।। रखा गया था । इसी अन्तरविश्वविद्यालयीन संस्कृत वाद विवाद स्पर्धा में महाराजा जीवाजी राव सिंधिया स्वर्ण पदक श्री अक्षत जोशी ने प्राप्त किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि उज्जैन जिला प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल जी, विशिष्ट अतिथि उज्जैन निगम सभापति कलावती यादव जी , कार्यक्रम के अध्यक्ष सम्राट विक्रम विश्वविद्यालय के कुलगुरु अर्पण भारद्वाज जी व नगर के गणमान्य जन उपस्थित रहें।