Breaking
1 Jan 2026, Thu

मनरेगा अभियंता संघ ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया ज्ञापन,16 अगस्त से 10 दिवसीय अवकाश पर रहेंगे

देवास। मनरेगा अभियंता संघ के प्रांतीय आह्वान पर मनरेगा उपयंत्रियों ने जिला स्तर पर अपनी लंबे समय से लंबित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में संयुक्त कलेक्टर आनंद मालवीया एवं जिला पंचायत कार्यालय में सीईओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। मांगें पूरी नहीं होने पर उपयंत्रियों ने 16 अगस्त 2025, शनिवार से 10 दिन के अवकाश पर रहने का ऐलान किया है।जिलाध्यक्ष विनोद चन्द्र नायर ने बताया कि उपयंत्री कई वर्षों से विभिन्न संगठनों के बैनर तले शासन को अपनी समस्याओं से अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। मनरेगा उपयंत्रियों की मांग है कि संविदा पारिश्रमिक की गणना नियुक्ति तिथि से की जाए और सेवा अवधि के आधार पर नियमित उपयंत्रियों के समान वेतन एवं वार्षिक वृद्धि का लाभ मिले। उपयंत्रियों की मृत्यु होने पर आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए। किसी भी प्रकरण में पद से पृथक करने के बजाय निलंबन की प्रक्रिया अपनाई जाए। आर.ई.एस. और मनरेगा उपयंत्रियों की संयुक्त वरिष्ठता सूची के आधार पर सहायक यंत्री का प्रभार दिया जाए। नियमित कर्मचारियों की तरह ग्रेच्युटी (उपदान) भुगतान हो तथा 1 अगस्त 2023 के बाद मृतक/सेवानिवृत्त उपयंत्रियों को भी लाभ मिले। संविदा सेवा का नवीनीकरण 1 वर्ष की बजाय 5 वर्षों की वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन (सी.आर.) के आधार पर हो। उपयंत्रियों से केवल तकनीकी कार्य ही कराया जाए और योजना को लक्ष्य आधारित बनाकर शोषण समाप्त किया जाए। प्रत्येक माह की पहली तारीख को वेतन भुगतान सुनिश्चित हो। श्री नायर ने कहा कि मनरेगा उपयंत्रियों का भी परिवार होता है और लगातार अनिश्चितता में काम करना कठिन हो रहा है। शासन से हमारी मांग है कि इन बिंदुओं पर तुरंत निर्णय लिया जाए। ज्ञापन मुख्यमंत्री के साथ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और आयुक्त मनरेगा को भी प्रेषित किया गया है। शीघ्र मांगे पूरी नही होने पर अवकाश के पश्चात अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। ज्ञापन के दौरान इंजी. बीएस कपूर, इंजी. भरत झकोरे, इंजी. संजीव शाक्य, इंजी. संजय उंडासे, इंजी. राजकुमार जायसवाल, इंजी. केशव निगम, इंजी. जगदीश नरवरिया, इंजी. जुल्फिकार अली, इंजी. ओमप्रकाश जाट, इंजी. आशीष शुक्ला, इंजी. श्याम पाल सिंह, इंजी. यशवंत धाकड, सौरभ अग्रवाल, इंजी. स्वाति कोतकर, इंजी. अनुराग तिवारी, इंजी. भरत यादव, इंजी. राकेश धनगर आदि उपस्थित थे।