देवास। आदि कवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर वाल्मीकि समाज द्वारा भव्य चल समारोह (शोभायात्रा) निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर में जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया, जिसमें समाज के लोगों ने फूल वर्षा और जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। शीलनाथ भक्त मंडल द्वारा तीन बत्ती चौराहा पर वाल्मीकि समाज की शोभायात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि भक्त मंडल द्वारा समाज के प्रभुजन एवं श्रद्धालुओं का अभिनंदन कर उन्हें माल्यार्पण किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महर्षि वाल्मीकि न केवल आदि कवि थे, बल्कि उन्होंने अपने जीवन से समाज को सत्य, धर्म और मानवता का अमर संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुषों की जयंती हमें सदाचार और समाज सेवा की प्रेरणा देती है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद महेंद्र सोलंकी का भी समिति के सदस्यों द्वारा पुष्पगुच्छ और माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, अजीत भल्ला, श्री सुरेंद्र पवार, पोप सिंह परिहार, श्री रमेश चौबे, मुकेश नवगोत्री, आनंद गुप्ता, तथा समिति के सचिव राहुल शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में समिति के सचिव राहुल शर्मा ने सभी अतिथियों, समाज के सदस्यों और भक्तों का आभार व्यक्त किया तथा सभी को महर्षि वाल्मीकि जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

