देवास। महामना मदन मोहन मालवीय श्री श्रीगौड़ ब्राह्मण समाज का निशुल्क सामुहिक सम्मेलन एवं यज्ञोपवीत का आयोजन दिनांक 5 दिसम्बर, शुक्रवार को एबी रोड स्थित जोशी फार्म हाऊस, अरगस गार्डन के सामने, देवास में होने जा रहा है। ट्रस्ट महासचिव पंकज पंड्या एवं संगठन प्रमुख सचिन जोशी ने बताया कि नि:शुल्क सामूहिक सम्मेलन को लेकर महामना ट्रस्ट एवं आयोजन समिति की आवश्यक बैठक पं. मदनमोहन मालवीय ट्रस्ट श्री श्रीगौड ब्राह्मण समाज 259/7 अन्नपूर्णा नगर पुलिस लाईन में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित ट्रस्ट के चैयरमेन शिवनारायण पाठक ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि इस विवाह सम्मेलन में वर-वधू को आशीर्वाद प्रदान करने हेतु श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर धरानन्द जी महाराज बीकानेर पधार रहे है। साथ ही आयोजन की तैयारियों को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी। ट्रस्ट चैयरमेन ने सभी विप्र बंधु, सनातनियों से अपील की है कि उक्त विवाह सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर वर-वधू, बटुकों को आशीर्वाद प्रदान करे।

