देवास। महाकालेश्वर जलाभिषेक यात्रा समिति द्वारा आगामी 4 अगस्त को निकाली जाने वाली महा जलाभिषेक यात्रा की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंडित मधुसूदन जी नागर साहब ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के आशीर्वाद दाता मुरलीधर पांचाल, अंतर सिंह गौड, प्रदीप मेहता उपस्थित रहे। साथ ही समिति के कुंवर पवन सिंह पवार, दिलीप सिंह पटेल, पंडित शांतिलाल तिवारी, मुकेश कुमार, राधेश्याम पांचाल सहित अन्य सदस्यों ने अतिथियों का साफा बांधकर, शॉल और सम्मान-पत्र भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का संचालन संदीप सूर्यवंशी ने किया। इस दौरान कुंवर जयदेव सिंह पवार एवं जगदीश ने यात्रा की रूपरेखा और विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा लगातार 12वें वर्ष निकाली जा रही है। इस वर्ष महाकुंभ प्रयागराज से लाया गया पवित्र जल बाबा महाकालेश्वर बिलावली के जलाभिषेक हेतु उपयोग किया जाएगा। यहां यात्रा शिप्रा से बिलावली तक निकलेगी। समिति ने व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी श्रद्धालुओं से दो कतारों में चलने तथा यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर मिथुन वर्मा, राधेश्याम जयसवाल, दीपक विश्वकर्मा, भारत दायमा, मनेंद्रसिंह मकवाना, सुभाष जी चौधरी, जगदीश जी पटेल, योगेंद्र सिंह राजपूत, धर्मेंद्र सिंह पवार, सरपंच संतोष कुशवाहा एवं राधेश्याम भालसे सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी कपिल यादव ने दी।

