Breaking
31 Dec 2025, Wed

महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर की लाखों रुपए की धोखाधड़ी, एसपी से की शिकायत

देवास। धोखाधडी कर नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत गुरूवार को कन्नौद निवासी शिवानी श्रीवास ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर की। श्रीमती श्रीवास ने बताया कि वर्धमान नगर नागदा जंक्शन जिला उज्जैन निवासी कमलेश परमार एवं अलकापुरी देवास निवासी बबीता शर्मा ने नौकरी लगाने के नाम पर ऑनलाइन रूपए फोन के द्वारा धोखाधड़ी पूर्वक प्राप्त किए है। मोबाइल नं. 7898731097 से फोन नंबर 9165199839 पर विभिन्न तारीखों पर भुगतान किया गया। जिसका विवरण स्क्रीन शॉट एवं आडियो/विडियो आवेदन में दिए है। दिसम्बर 2024 से लेकर मई 2025 तक इस प्रकार लगभग 9 लाख रूपए ऑनलाइन मोबाइल पर अलग-अलग तारीखो में वन विभाग व अन्य विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर मोबाइल पर डलवाए गए। लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की नौकरी नही लगाई गई। ना ही मेरे पैसे लौटाए जा रहे है। जब नौकरी व पैसे की बात की तो ये लोग गाली-गलोच के साथ मारपीट पर उतारू हो गए। पीडित महिला ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उक्त लोगों को शीघ्र पकडकर पूछताछ कर कठोर कार्यवाही की जाए एवं मेरे रूपए वापस दिलवाए जाए।