Breaking
31 Dec 2025, Wed

युवाओं ने शिप्रा से उज्जैन तक निकाली कावड़ यात्रा, सुख-समृद्धि और शांति की कामना की

देवास। श्रावण मास के पावन अवसर पर संस्था न्यू आदर्श के युवा सदस्यों द्वारा शिप्रा नदी से उज्जैन तक कावड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से ओतप्रोत इस यात्रा की शुरुआत शिप्रा तट से हुई, जिसमें सभी सदस्यों ने एक ही दिन में पैदल यात्रा पूर्ण कर बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचकर जलाभिषेक किया। यात्रा के दौरान युवा श्रद्धालुओं के चेहरों पर उत्साह और भक्ति की चमक देखने को मिली। यात्रा में शामिल युवा हर्ष सिलोदिया, सुमित सिलोदिया, सुमित कुशवंशी, आशु नरवरिया, बंकू ठाकुर, प्रियांश कुशवंशी, रूद्र कुशवंशी, दुर्गेश, कुलदीप, अंशुल बीमा, हिमांशु सिलोदिया, अंश बिलोदिया, कलश दोषी, रिधाश सतपाडिय़ा आदि कांवडिय़ों ने मिलकर देशवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना करते हुए भगवान शिव से आशीर्वाद मांगा। कांवड़ यात्रा के सफल समापन पर सभी शिव भक्तों ने बाबा महाकाल की महाआरती में भाग लिया।