Breaking
31 Dec 2025, Wed

राम नाम केवल एक शब्द नहीं, बल्कि अनंत शक्ति, शांति, और मोक्ष का द्वार है- स्वामी अनंतराम जी शास्त्री- श्री गुजराती रामी माली समाज एवं महिला भक्त मंडल द्वारा आयोजित शिवमहापुराण कथा की हुई पूर्णाहूति

देवास। श्री गुजराती रामी माली समाज एवं महिला भक्त मंडल द्वारा श्रावण माह के पवित्र अवसर पर आयोजित श्री शिव महापुराण का हवन यज्ञ, सम्मान एवं भण्डारे के साथ पूर्णाहूति हुई। सात दिवसीय संगीतमय शिवमहापुराण की पूर्णाहूति के सफल आयोजन के अंतिम दिवस आयोजक महिला मण्डल व समाजजनों ने कथावाचक स्वामी अनंतराम जी शास्त्री का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान करते हुए आशीर्वाद लिया। साथ ही भक्तों ने गुरू नाम की दक्षणा भी ली। इस दौरान समाज के वरिष्ठों एवं समाजजनों ने इस सुंदर आयोजन के लिए महिला मण्डली को भी सम्मानित किया। व्यासपीठ से पूर्णाहूति दिवस पर गुरू महाराज ने राम नाम की महिमा का बखान करते हुए कहा कि राम नाम केवल एक शब्द नहीं, बल्कि अनंत शक्ति, शांति, और मोक्ष का द्वार है। संत, कवि, ऋषि-मुनि, और भक्तों ने युगों-युगों से राम नाम की महिमा का गुणगान किया है। इसे जपने से पाप नष्ट होते हैं, मन शुद्ध होता है और आत्मा परमात्मा से जुड़ती है। (शिव महापुराण में) भगवान शिव ने माता पार्वती से कहा यदि तुम अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करना चाहते हो तो अपनी जिह्वा (जीभ) पर राम नाम रूपी दीपक जलाओ। रामचरितमानस में तुलसीदास कहते हैं कि राम नाम लेने मात्र से ही मनुष्य पवित्र हो जाता है और सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। कलियुग में धर्म का एक ही सहारा है — राम नाम। कलियुग में केवल राम नाम ही एकमात्र नौका है, जिससे जीव भवसागर को पार कर सकता है। कथा के पश्चात हवन यज्ञ के साथ भण्डारा हुआ और सप्त दिवसीय शिव महापुराण कथा की पूर्णाहूति हुई। अंत में आभार समाज अध्यक्ष मुकेश गोयल ने माना।