Breaking
1 Jan 2026, Thu

रिसर्च यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा द्वारा होटल रेडिसन ब्लू नई दिल्ली में भव्य समारोह में श्री लक्ष्मीनारायण मारु को सोशल वर्क के लिए डाॅक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई

देवास-निप्र। रिसर्च यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा द्वारा होटल रेडिसन ब्लू नई दिल्ली में इंडो ग्लोबल लीडर्स सम्मीट 2025 का भव्य समारोह आयोजित कर श्री लक्ष्मीनारायण मारु को सोशल वर्क में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि श्री लक्ष्मीनारायण मारु का जन्म ग्राम बरखेड़ा कायम जिला, देवास में एक निर्धन परिवार में हुआ तथा प्रारंभ से ही पढ़ाई एवं सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रिय भूमिका निभाते रहे। श्री मारु ने 1978 में ग्राम बरखेड़ा कायम से पंचायत चुनाव में भी हिस्सा लिया था। उज्जैन में 1980 में आयोजित सिहंस्थ में दोस्तों के साथ पानी की प्याऊ भी संचालित की गई । 1984 में बैंक नोट प्रेस देवास में सर्विस में आने पर वरिष्ठ समाजसेियों के साथ मिलकर राधागंज में कुमावत क्लब के नाम से प्रथम बार भगवान श्री गणेश जी की स्थापना कर गणेशोत्सव मनाने की पहली बार शुरुआत की गई तथा श्री मारु के उज्जैन वाले दोस्तों के सहयोग से भगवान गणेश के वाहन मूषक की भव्य झांकी बनाई गई जिसे झांकी मार्ग में पूरी देवास में सराहा गया एवं राधागंज जैसे मोहल्ले में पहली बार अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मेलन आयोजित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही बैंक नोट प्रेस देवास में श्रमिको के लिए ट्रेड यूनियन गतिविधियों में सक्रियता से भागीदारी शुरु करने के कारण श्रमिकों के हितों के लिए निलंबित हुआ तथा अनेक चार्जशीट प्राप्त की। बैंक नोट प्रेस, देवास में भारतीय मजदूर संघ की कार्यरत इकाई भारतीय बैंक नोट प्रेस मजदूर संघ को शून्य से शिखर तक सहयोगियों के प्रयास से पहुंचाया तथा लगातार 10 वर्षों तक मान्यता में रखकर बैंक नोट प्रेस के श्रमिकों को ऐतिहासिक आर्थिक लाभ दिलाया। श्री मारु की बैंक नोट प्रेस, देवास में सक्रियता को को देखकर भारतीय मजदूर संघ के शिर्ष नेतृत्व ने भारतीय मजदूर संघ, देवास के जिला मंत्री के बाद प्रदेश में विभाग प्रमुख, प्रदेश मंत्री एवं प्रदेश महामंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों का दायित्व सौंपा गया। भारतीय मजदूर संघ के शिर्ष नेतृत्व ने श्री मारु के संगठन के प्रति सक्रियता, समर्पण, एवं वरिष्ठता को महत्व देते हुए दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड, क्षेत्रीय निदेशालय, इंदौर की सलाहकार समिति में अध्यक्ष के लिए एवं श्रम मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत मध्यप्रदेश असंगठित शहरी/ग्रामीण कर्मकार कल्याण मंडल में सदस्य के लिए नामित किया गया। श्री मारु की श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्धता एवं समाज सेवा के लिए जुनून को देखकर नरेन्द्र मोदी विचार मंच एण्ड न्यू इंडिया मिशन के मुख्य राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व वरिष्ठ प्रचारक श्री रवि जी चाणक्य द्वारा श्री मारु को नरेन्द्र मोदी विचार मंच एण्ड मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाकर नरेन्द्र मोदी विचार मंच मिशन न्यू इंडिया की सभी शाखाओं का राष्ट्रीय सह समन्वयक नियुक्त किया गया। मारु की इन सभी सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए नरेंद्र मोदी विचार मंच मिशन न्यू इंडिया की ओर से रिसर्च यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा अमेरिका में डाॅक्टरेट की मानद उपाधि के लिए श्री मारु का नाम प्रस्तावित किया गया तथा रिसर्च यूनिवर्सिटी फ्लोरिडा द्वारा सर्वे कर श्री मारु को श्रमिक क्षेत्र में कार्य करने के लिए समाज कार्य (Social Works & Humanitarian Service) में डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान करने के लिए चयनित किया तथा 25 सितंबर को नई दिल्ली के पश्चिम विहार स्थित होटल रेडिसन ब्लू में नरेन्द्र मोदी विचार मंच एण्ड मिशन न्यू इंडिया के राष्ट्रीय मुख्य अध्यक्ष श्री रवि जी चाणक्य के मुख्य आतिथ्य में एवं रिसर्च यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर आफ मैनेजमेंट के श्री आदिनारायण की अध्यक्षता में एवं श्री वासुदेवन के विशेष आतिथ्य में भव्य एवं गरिमा मय समारोह में डाॅक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई।