Breaking
31 Dec 2025, Wed

लाख रूपये से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण पंचायत के विकास कार्यों की विधायक ने की सराहना

देवास। जिले की ग्राम पंचायत नेवरी में विकास की नई रेखाएं खिंच रही हैं। करीब 50 लाख रुपये की लागत से बन रहे विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण महंत चौक में किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी की विशेष मौजूदगी रही। इस दौरान हाटपीपल्या विधायक ने पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्यों की खुले मंच से सराहना की और बाल वाटिका के निर्माण को एक सकारात्मक पहल बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की संरचनाएं बेहद जरूरी हैं। ग्रामवासियों में भी कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने को मिला। गांव की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों ने पूरे आयोजन में भागीदारी निभाई। ग्राम पंचायत नेवरी द्वारा किया जा रहा यह विकास प्रयास गांव को एक नई दिशा देने का काम करेगा।