देवास। वर्तमान समय में शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास, प्रशिक्षण की अत्यंत महत्व है संपूर्ण विश्व में हुनर, कौशल पर विशेष जोर दिया जा रहा है। हमारे देश में भी कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश में कौशल विकास के नए-नए अवसर एवं समय के अनुरूप नवीन प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। देवास जिले में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवास में विशेष समय अनुरूप प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रवेश प्रारंभ किया जा रहा है। जिसमें सभी युवाओं को योग्यता अनुसार लाभ लेने की आवश्यकता है, सफल प्रशिक्षण उपरांत विभिन्न औद्योगिक संस्थाओं द्वारा अपने संस्थान के लिए चयन भी किया जाता है। प्रशिक्षण उपरांत स्व – रोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। डॉ मुकेश मेहरडे, निदेशक, जन शिक्षण संस्थान, देवास ने बताया कि युवाओं को आईटीआई में प्रवेश हेतु इस वर्ष संचालित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। आईटीआई में प्रवेश हेतु जागरूकता कार्यक्रम के तहत मंत्रालय के निर्देश अनुसार विभिन्न स्थानों, प्रशिक्षण केंदों पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में सीताराम मालवीय, मुकेश रैकवाल, नंदनी पटेल, हर्षिता लोदी, जीनत अंसारी, रानी लोधी, कृतिका सोलंकी, संध्या मादवतिया, रोहन जायसवाल आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आईटीआई देवास के प्रवेश विवरण पत्रक का वितरण किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम में श्री सन्तोष रोहित, प्राचार्य, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, देवास का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हो रहा है।

