देवास। वॉइस ऑफ देवास के प्रथम आयोजन की सफलता के बाद पुन: वॉइस ऑफ देवास सीजन- 2 का तीन दिवसीय आयोजन होने जा रहा है। श्री हरि म्यूजिकल ग्रुप अध्यक्ष बंटी मंगरोलिया एवं निर्देशक मुस्कान राठौर ने बताया कि मक्सी रोड स्थित चामुंडा पैलेस, आवास नगर में आयोजित वाइस ऑफ़ देवास का ऑडिशन 21 दिसंबर से शुरू हुआ। जिसमें प्रदेश भर से आए प्रतिभागी अपनी प्रतिभा आवाज के माध्यम से दिख रहे हैं। ऑडिशन के दौरान जज भी उपस्थित थे। जिसका सेमीफाइनल 24 दिसंबर एवं ग्रैंड फिनाले 25 दिसंबर को होगा। रविवार को हुए आडीशन में लगभग 200 प्रतिभागियो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस संगीत महायुद्ध में प्रसिद्ध गायिका श्रीमती रीमा गांगुली (किशोर कुमार की बहू) एवं मिस मुक्तिका गांगुली (किशोर कुमार की पोती), देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव विशेष रूप से उपस्थित रहेगे। वहीं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे है। 25 दिसम्बर को होने वालेग्रैंड फिनाले में श्रोताओं की उपस्थिति नि:शुल्क रहेगी।

