देवास। जिला मुख्यालय से लगे तहसील सोनकच्छ के ग्राम बावडिया में पूर्वजों से चला आ रहा प्राचीन एवं आम सरकारी रास्ता अवैध कब्जे के कारण बंद हो जाने से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पीडि़त ग्रामीणों का प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलेक्टर ऋतुराज सिंह से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराते हुए आवेदन सौंपकर तत्काल रास्ता खुलवाने की मांग की। ग्रामीणों के कलेक्टर को बताया कि अनुसार सर्वे नंबर 547 एवं 478 में स्थित यह मार्ग वर्षों से किसानों के आवागमन एवं खेती-किसानी के लिए उपयोग में लिया जा रहा था। आरोप है कि ग्राम बावडिया निवासी जीवनसिंह पिता घासीराम द्वारा इस शासकीय मार्ग पर अवैध कब्जा कर रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिससे किसानों का खेतों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तहसीलदार द्वारा रास्ता खुलवाने के लिए पूर्व में आदेश भी दिए गए थे। इस दौरान पटवारी, राजस्व अमला एवं पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन आरोपी द्वारा आत्महत्या की धमकी देते हुए विद्युत पोल पर चढऩे का नाटक किया गया, जिससे प्रशासनिक अमला बिना कार्रवाई लौट गया। पीडि़त किसानों का कहना है कि आरोपी द्वारा लगातार गाली-गलौज एवं जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। रास्ता बंद होने से गेहूं की फसल में खाद व सिंचाई नहीं हो पा रही है, जिससे फसल खराब होने की आशंका बढ़ गई है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र रास्ता नहीं खुलवाया गया तो उनकी आजीविका पर गंभीर संकट खड़ा हो जाएगा। गांव के प्रतिनिधि मण्डल में शामिल हरिसिंह पटेल, लाखन सिंह सेंधव सरपंच प्रतिनिधि, राजेंद्र सिंह, बलवान सिंह, धर्मेंद्र सिंह, गोपाल मिस्त्री, मानसिंह सेंधव आदि ने ने कलेक्टर से मांग की है कि तहसीलदार, एसडीएम, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम भेजकर मौके की स्थिति का निरीक्षण कराया जाए और वर्षों पुराने रूढिग़त रास्ते को तत्काल खुलवाया जाए। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर संबंधित अधिकारियों से फोन पर चर्चा की ओर त्वरित रास्ता खुलाए जाने की मांग की।
व्यक्ति के अवैध कब्जे से गांव के 50 किसान हो रहे परेशान, आवागमन भी बाधित, कलेक्टर से की गई हस्तक्षेप की मांग

