Breaking
31 Dec 2025, Wed

शनि जयंती महोत्सव का समापन आरती व भण्डारे के साथ हुआ

देवास । शनिदेव सत्यनारायण मंदिर में आयोजित श्नैचर जयंती महोत्सव का समापन रविवार को आरती एवं भंडारा प्रसादी के साथ हुआ। मंदिर पुजारी पं. अजय कुमार ने बताया कि शनि जयंती के पावन अवसर पर पांच दिवसीय विविध धार्मिक आयोजन हुए, जिसमें बडी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लेकर धर्मलाभ लिया। शनि जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर विशाल भंडारा (भोजन प्रसादी) का आयोजन महाराष्ट्र धर्मशाला में किया गया। सर्वप्रथम शनि भगवान की आरती हुई। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे से भंडारा शुरू हुआ, जो शाम 4 बजे तक चलता रहा। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।