देवास। शहर कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम शांति नगर झुग्गी बस्ती के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ गजेंद्र सिंह तोमर के द्वारा श्री गौतम को सेव फल से तोला गया एवं पुष्प माला पहनकर कर भव्य स्वागत किया गया। साथ ही इस अवसर पर पधारे वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौधरी गुरु चरण सलूजा राजेश राठौर रोशन रायकवार शाहजी हाशमी का साफा बांधकर एवं पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया गया। अपने स्वागत के उत्तर में श्री गौतम सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि झुग्गी बस्ती की हर समस्या के लिए हम कांग्रेस जन हमेशा आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष खलील अहमद शेख ने बताया कि इस अवसर पर शांति नगर झुग्गी झोपड़ी अध्यक्ष आशा भाई मालवीय, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि अंतर सिंह सोलंकी, मुकेश शर्मा, श्रीराम साहनी, बबलू दांगी, नारायण सिंह, मांगीलाल मालवीय, आनंदीलाल, विक्रम पहलवान, गुलाब सिंह दरबार, हीरालाल राठौर, मोहन सोनी, विशाल राठौर, सोनू सिंह, इंद्रसेन चौहान, अजय, गोविंद, सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में झुग्गी वासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मोहन लाल शर्मा ने किया।

