Breaking
1 Jan 2026, Thu

शिक्षा के मंदिर में मना नर्सिंग कॉलेज प्रिंसिपल निहारिका श्रीवास्तव का जन्मदिन


– शासकीय नियमों को ताख पर रखकर हुआ आयोजन, अब क्या होगी कार्यवाही
देवास।
 सरकारी परिसरों की गरिमा को ताक पर रखकर देवास के शासकीय जिला अस्पताल परिसर स्थित नर्सिंग कॉलेज में प्रिंसिपल निहारिका श्रीवास्तव का जन्मदिन समारोह मनाया गया, जिसमे नर्सिंग कॉलेज के साथ हॉस्पिटल से जुड़े और बाहर के लोगो ने शामिल होना बताया जा रहा है। यह मामला तब और अधिक गंभीर हो जाता है जब पता चलता है कि जिस दिन यह आयोजन हुआ, उसी दिन कॉलेज में बी.एससी. नर्सिंग की परीक्षा भी आयोजित थी। जिसे विशेष कारणों से 16 की बजाय 17 तारीख को लिया गया था। परीक्षा के ठीक बाद, कॉलेज परिसर में म्यूजिक, डांस और फोटोशूट के साथ जोरदार पार्टी की गई, जिससे न सिर्फ माहौल अशैक्षणिक बन गया बल्कि यह सवाल भी खड़ा हो गया कि क्या यह सरकारी संपत्ति का निजी स्वार्थ के लिए दुरुपयोग नहीं है?
 अब प्रश्न यह उठता है कि क्या इस बात का कोई औपचारिक अनुमति किसी से ली गई थी? अगर छोटे स्तर पर कॉलेज परिसर में जन्मदिन मानना परंपरा रही भी है तो क्या इतने बड़े स्तर पर, साउंड सिस्टम और सार्वजनिक पार्टी जैसा आयोजन सही है?
           इस मामले को लेकर कॉलेज प्रबंधन और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों से जवाबदेही तय की जानी चाहिए। अगर आज एक जन्मदिन पार्टी हुई है, तो कल कोई और निजी आयोजन होगा और यह एक ग़लत परंपरा की शुरुआत बन सकती है।